उज्जैन, उज्जैन उत्तर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी का जनसम्पर्क वार्ड क्रमांक 16 एवम 19 में किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी संचित शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम मंडी परिसर स्थित श्री गणेश मन्दिर में सभी वरिष्ठ व्यापारियों के साथ आरती पूजन कर प्रचार का शुभारंभ किया गया,जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने कृषि मंडी में कार्य कर रहे श्रमिक वर्ग,एवम कामगार महिलाओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना तथा कांग्रेस की सरकार बनने पर उनके जीवन स्तर और आय में सुधार का भरोसा दिलाया। व्यापारी वर्गों से भी चर्चा के दौरान मंडी परिसर में पक्की सड़क कांक्रीट निर्माण और नए शेड बनाने का आश्वासन दिया। यहां से जनसम्पर्क फाजलपूरा होकर वीडी क्लॉथ मार्केट पहुंचा जहां पर व्यापारी वर्ग ने श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी को मतदान कर विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया। यहां भी श्रीमती त्रिवेदी ने वीडी मार्केट की स्थानीय समस्याओं को सुन उनके स्थायी निराकरण करने की बात कही।
जनसम्पर्क मुख्य रुप से निकास चौराहा,कंठाल, निजातपुरा,मिल्कीपूरा, कोतवाली क्षेत्र में किया गया।
जनसम्पर्क में प्रमुख रूप महेश सोनी,गोविंद खंडेलवाल,आजाद यादव, रवि रॉय, विक्रम सिंह पटेल,योगेश शर्मा,अर्पित दुबे, कैलाश बिसेन,अशोक भाटी,राजेश राणा पहलवान, शैलेन्द्र व्यास, यशवंत व्यास, मोहित जायसवाल, पूनम जायसवाल, सत्यनारायण राठौर,प्रवीण रावत, श्रवण शर्मा, अभिषेक लाला, इशुब भाई चूड़ी वाले,अंतिम जैन, ऋषभ रामपुरिया, शीतल राणा, राजवीर राणा,शाहरुख मंसूरी,योगेश डागर,राजू तोमर, राजा खान, साहेब यादव,मंगल परिहार,देवेंद्र शर्मा,सुनील कसेरा, मृणाल जोशी, सुदर्शन गोयल, जितेंद्र परमार, पन्ना परमार, दिनेश मीणा, इकबाल भाई, राज चौहान, शाहनवाज खान,साबिर खान,चमु गुरु, उत्तम दुबे,योगेश मीणा,सपना जितेंद्र सांखला,मंहेश मालवीय, जीतू शुक्ल,ऋषभ यादव, पुरुषोत्तम कहार,धर्मेश हाड़ा,आसिफ खान,गोपाल यादव, वीरेंद्र शर्मा, परमानन्द मालवीय,मनोज दुबे,हितेश पराशर, सूरज देवड़ा,अशफान खान,करण सिंह,गजेंद्र मारोठिया,सरदार सिंह बडेलिया,सन्नी कुशवाह,उमेश भट्ट,अखिलेश चौबे,पंकज जोशी, सोनू मालवीय,तरुण लश्करी,,इमरान शाह, सतीश शुक्ल, पंकज सोलंकी,योगेश साद,राजेन्द्र सर्सवाल, राहुल भाटी, भरत सांखला,कमल कौशल,इरशाद कुरेशी, शाकिर खान,सुनील देवधरे, राहुल लोट, प्रयाग त्रिवेदी,शुभम शर्मा, सुधीर सांखला,रमेश गेहलोत, राजा कसेरा,श्याम तिवारी, अर्जुन मालवीय,नीलेश खुले,लक्की ठाकुर,चंदू यादव,कृष्णा यादव,सन्नी कुशवाह आदि पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।