उज्जैन: जीएफसी सर्वे में उज्जैन शहर को सेवन स्टॉर में लाना है, सर्वे कार्य को सबसे टॉप पर रखा जाए यह बिल्कुल उचित नहीं है कि सर्वे कार्य में लापरवाही की जाए अन्यथा संबंधित कार्यवाही के लिये तैयार रहे।
यह बात निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को ग्राण्ड होटल एसबीएम कार्यालय में जीएफसी (गार्बेज फ्री सिटी) के सर्वे की समीक्षा के दौरान कही गई। निगम आयुक्त ने सर्वे कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी झोनल एवं स्वास्थ्य अधिकारी जीएफसी सर्वे के मानको का ध्यान रखे, सर्वे कार्यों में बारिकी से नज़र रखे, सभी उपयंत्री सर्वे कार्य के दौरान फिल्ड में रह कर मानिटरिंग करे, जीएफसी सर्वे का लक्ष्य उज्जैन शहर को सेवन स्टार मे लाना है इसी को ध्यान में रखते हुए सभी को एक जुट होकर कार्य करना है।
बैठक में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, श्री एनके भास्कर सहित सभी झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, भवन अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।