उज्जैन, प्रकरण मे सूचनाकर्ता राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी निवासी नागेश्वर धाम सोसाईटी चिमनगंज मंडी उज्जैन के द्वारा दिनांक 31.10.2023 को थाना चिमनगंज मंडी पर सूचना दी गई कि उनके घर से सोने का आभूषण 01 सोने का द्वार, 04 नग सोने की चुड़ी (छोटी), 02 नम सोने के कड़े. 01 सोने की चेन, 02 नग सोने के मंगल सूत्र, 04 नग सोने की अंगूठी, 01 नग सोने की नथ 06 नग सोने के हुमके, 02 नग सोने के टॉपस, 03 नग द्वारा पेंडेंट 02 नग चन्द्रगा पेंडेंट 01 नग सोने का हार जो एक पीले रंग के बेग मे रखे थे. पेटी का तथा अलमारी का ताला लगा हुआ था और घर का भी ताला नही टूटा हुआ था, लेकिन सोने के आभूषण वेग सहित कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। सूचना पर थाना चिमनगंज मंडी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया. नकबजनी का गंभीर प्रकरण ढोने से पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जयंत सिंह राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज सुमित अग्रवाल के पर्यवेक्षण मे ततकाल थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी आनंद तिवारी के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया।
> पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखे जिसमे एक संदिग्ध मोटर साईकल क्रमांक MP18MK8470 जो शहडोल पासिंग होना पता लगी, इस मोटर साईकल की तलाश करते पता लगा कि यह मोटर साईकल शहडोल निवासी अमन मांझी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं तथा अमन मांझी शीतल नगर रेडीसन चौराहा इंदौर मे रह कर कोचिंग कर रहा है।
अमन मांझी को तलाश करते उससे पूछताछ पर पता लगा कि दिनांक 09.10.2023 को शहडोल से उसके परिचित मोहम्मद इमरोज तथा शुभम उर्फ शानू केवट इंदौर आए थे तथा इंदौर घुमने के लिए उसकी मोटर साईकल MP18MK8470 लेकर गये थे। अमन के द्वारा बताये गये इस तथ्य की पुष्टि उसके साथ रह कर पढाई करने वाले राजीव बघेल के द्वारा भी गई थी।
थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी द्वारा पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम के उनि एस एस मंडलोई एवं प्र.आर. सुनील परमार तथा प्रआर नितिन चौहान आरक्षक सुनील बिठौरे को शहडोल रवाना किया गया जहाँ मोहम्मद इमरोज एवं शुभम उर्फ शानू केवट को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा मे लिया गया व पूछताछ करने पर उनके द्वारा डाक्टर राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी के घर पर चोरी करना स्वीकार किया।
> प्रकरण में विवेचना के दौरान यह जानकारी मिली कि डाक्टर राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी की पुत्री ने शहडोल मे रह कर एम बी बी एस की पढाई की थी तभी से इमरोज एवं शुभम उर्फ शानू का उनके घर पर आना जाना था। मोहम्मद इमरोज की गाड़ी इनके द्वारा अपने आवागमन के लिए कई बार इस्तेमाल की गई जिनके कारण इनके पारिवारिक संबंध हो गये थे एवं इन लोगो को इस बात का पता था कि घर की चाभियाँ घर के बाहर गगले के नीचे रखी रहती थी।
> पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा गठित टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरी के गंभीर प्रकरण मे आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी गये सोने के आभूषण कुल किमती 10,50,000 रुपये जप्त करने मे सफलता प्राप्त की।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी आनंद तिवारी, उनि एस एस मंडलोई, प्रधान आरक्षक सुनील परमार प्रधान आरक्षक नितिन चौहान, आरक्षक सुनील बिठारे, महिला आरक्षक प्रभा दुबे ।