उज्जैन दक्षिण में जारी है भाजपा का जनसंपर्क अभियान, एक राजनेता से पहले मैं आप लोगों के सुख-दुख का साथी हूं- डॉ मोहन यादव

उज्जैन। मैं एक राजनेता बाद में हूं, उससे पहले आप लोगों के सुख-दुख का साथी हूं। कोरोना का कहर हो, भारी बारिश से जलभराव की स्थिति हो, या क्षेत्र में अन्य कोई भी समस्या आई हो, मैं एक जनसेवक के रूप में हमेशा आप लोगों के साथ खडा रहा हूं। यह सब पिछले दस सालों से आप लोग भी देखते आ रहे हैं। 20 साल पहले क्षेत्र में विकास की क्या स्थिति थी, और आज क्या है, यह भी आप सब जानते हैं। आज जिस क्षे़त्र में जाओ, कच्चा मकान बिरला ही दिखता है। यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की विकास की सोच का परिणाम है। यह बात भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन यादव ने जनसंपर्क के दौरान कही।
मीडिया संयोजक कपिल यार्दे ने बताया डॉ यादव कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं, और इस दौरान उन्हें जमकर समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को शहर के वार्ड 48 के शांतिनगर, न्यू इंदिरानगर, नागेश्वरनगर, बालाजी परिसर, अमरदीपनगर, एकतानगर, तृप्ति परिसर, आकांक्षा परिसर, अर्चना परिसर, विद्यापतिनगर, अभिषेकनगर, अर्पिता कॉलानी सहित नानाखेडा क्षेत्र एवं इंदौर रोड की कॉलोनियों में जनसंपर्क किया।
नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए डा यादव ने कहा कांग्रेस की सरकार ने उज्जैन को एक कमजोर और पिछडे शहर की श्रेणी में लाकर खडा कर दिया था। हमने 2003 के बाद उसी उज्जैन को एक स्वच्छ और विकासशील शहर के रूप में स्थापित करने का काम किया है। जनसंपर्क में वार्ड पार्षद, अंशु गोपाल अग्रवाल, पंकज मिश्रा, महाराजवाडा मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, बालकृष्ण पटेल, कैलाश प्रजापत, कमलेश खत्री, सचिन सेन, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व मतदाता उपस्थित थे।