उज्जैन, उज्जैन उत्तर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी का जनसम्पर्क वार्ड क्रमांक 12 में किया गया। मीडिया प्रभारी संचित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम दानीगेट स्थित श्री गणेश मंदिर पर पूजन अर्चन एवम आशीर्वाद लेकर जनसम्पर्क प्रारम्भ किया गया। वार्ड 12 से ही पार्षद रहकर करोड़ो रूपये के विकास कार्यो से वार्ड का कायाकल्प करने वाली श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी का वार्ड वासियों ने भावभीना स्वागत किया। श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने सभी मतदाताओं से पूर्व की तरह आशीर्वाद देने का निवेदन करते हुए कमलनाथ जी द्वारा महिलाओं को 500 रुपये में गैस टँकी देने तथा हर पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति देने का विश्वास दिलाया। जनसम्पर्क के दौरान वार्ड 12 के ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों ने शासकीय स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं की कमी बताई, तो श्रीमती त्रिवेदी ने कांग्रेस सरकार बनने पर शासकीय डिस्पेंसरी खुलवाने का आश्वासन आमजनों दिया। कार्यक्रम मुख्य रूप से दानीगेट, बिलोटीपूरा,सोमवारिया, रणजीत हनुमान, मोहन पूरा,मुरलीपुरा, क्षेत्र में किया गया। जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से महेश सोनी,आजाद यादव,योगेश शर्मा,रवि रॉय,अशोक सारवान, छोटेलाल मंडलोई, विक्रम सिंह पटेल ,जीवन सिंह पटेल, अभिषेक सांगले, संजय जोशी डिस्क वाले, राजू नेता सरसवाल,चेनसिंह चौधरी ,प्रतीक जैन,अर्पित दुबे ,सतीश सारवान, सुनील चौधरी,शब्बीर भाई लाइट वाले, आबिद भाई चक्की वाले, काईद भाई, मुस्तफा भाई,मोइज भाई,इकबाल भाई, कमलेश शास्त्री, राजेश शास्त्री, गजेंद्र मारोठिया,संजय जोशी कुण्डवाले, आनन्द मीणा,देवेंद्र शर्मा,राजेश राणा,अशोक भाटी,विक्रम सिंह पटेल,शकुंतला रामी, शैलेन्द्र सरसवाल, अशोक आकोदिया, मंजूर कुरेशी,कमल कौशल,उमेश भट्ट, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, गजेंद्र शर्मा,जीवन सिंह पटेल,उत्तम दुबे,श्रवण शर्मा,भरत पंड्या, विजय सिंह यादव, आशीष उपाध्याय , राजेश गुरु मोरवाले , अभिषेक लाला शर्मा,सतीश शुक्ला, योगेश साद,पंकज सोलंकी, संकल्प टांकले,चंचल गुरु, अजय शंकर जोशी, सुनील बंसल,पुष्पराज व्यास, आकाश सारवान, शाकिर खान,ऋषभ यादव, धर्मेश हाड़ा पंकज दुबे,अखिलेश चौबे,मनीष डिब्बेवाले,इमरान खान,सपना जितेंद्र सांखला,हर्ष जोशी,अखलाक खान, दिलीप जैन,शुभम शर्मा,गौरव शर्मा,श्याम गुरु,सन्नी गुरु,राजा ठाकुर, आदि कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।