उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम वापसी की अन्तिम तिथि 2 नवम्बर के बाद अब उज्जैन जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 52 उम्मीदवार शेष हैं। अधिसूचना जारी होने की तिथि 21 अक्टूबर से नामांकन दाखिल होने की अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर तक कुल 91 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र सम्बन्धित आरओ को प्रस्तुत किये थे। नाम वापसी की अन्तिम तिथि 2 नवम्बर को 39 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिये। अब शेष 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा क्षेत्र 212 नागदा-खाचरौद में 9, महिदपुर-213 में 10, तराना-214 में 5, घट्टिया-215 में 7, उज्जैन उत्तर-216 में 6, उज्जैन दक्षिण-217 में 9 और बड़नगर-218 में 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहेंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 9 उम्मीदवार मैदान में
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-212 नागदा-खाचरौद में अब निर्वाचन क्षेत्र में एड.करणसिंह गुर्जर बहुजन समाज पार्टी (हाथी), डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी (कमल), श्री दिलीप सिंह गुर्जर इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ), श्री सुबोध कृष्णास्वामी आम आदमी पार्टी (झाड़ू), श्री नरेन्द्र चौहान आजाद समाज पार्टी (केतली), श्री नरेन्द्र परमार अखण्ड भारत साम्राज्य पार्टी (कलम की निब सात किरणों के साथ), श्री आनन्द कुमार गोथरवाल निर्दलीय (माचिस की डिब्बी), श्री जगदीशचंद्र प्रजापति चंद्रास्वामी निर्दलीय (रोड रोलर) एवं श्री लोकेन्द्र मेहता निर्दलीय (बैटरी टॉर्च) अभ्यर्थी है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 10 उम्मीदवार मैदान में
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-213 महिदपुर में श्री दिनेश जैन बोस इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ), श्री बहादुर सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी (कमल), श्री राधेश्याम परिहार बहुजन समाज पार्टी (हाथी), श्री राजेश वर्शी आजाद समाज पार्टी काशीराम (केतली), श्री जुबेर खान निर्दलीय (ईंटें), श्री तंवर सिंह निर्दलीय (अलमारी), श्री दुर्गेश निर्दलीय (कलम की निब सात किरणों के साथ), श्री प्रताप सिंह आर्य निर्दलीय (गन्ना किसान), श्री बहादुर सिंह निर्दलीय (हीरा) एवं श्री सोनू विश्वकर्मा निर्दलीय (बल्ला) अभ्यर्थी है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में 5 उम्मीदवार मैदान में
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-214 तराना में श्री जगदीश चौहान बहुजन समाज पार्टी (हाथी), श्री ताराचंद गोयल भारतीय जनता पार्टी (कमल), श्री महेश परमार इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ), श्री महेश परमार निर्दलीय (ब्लेक बोर्ड), श्री रामचंद्र राठौर निर्दलीय (अंगूर) अभ्यर्थी है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 7 उम्मीदवार मैदान में
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-215 घट्टिया श्री जीवन सिंह देवड़ा बहुजन समाज पार्टी (हाथी), श्री रामलाल मालवीय इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ), श्री सतीश मालवीय भारतीय जनता पार्टी (कमल), श्री रवि गुजराती आजाद समाज पार्टी काशीराम (केतली), श्री बालूसिंह निर्दलीय (बाल्टी), श्री मदनलाल मिमरोट निर्दलीय (हीरा) एवं श्री रमेश पायलट निर्दलीय (गैस सिलेण्डर) अभ्यर्थी है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 6 उम्मीदवार मैदान में
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-216 उज्जैन उत्तर में श्री अनिल जैन कालूहेड़ा भारतीय जनता पार्टी (कमल), श्री अब्दुल रज्जाक लाला बहुजन समाज पार्टी (हाथी), श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ), श्री हाजी मुश्ताक अहमद निर्दलीय (हीरा), श्री मोहम्मद रफीक निर्दलीय (ऑटो-रिक्शा) एवं श्री सुरेश प्रजापत निर्दलीय (लिफाफा) अभ्यर्थी है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 9 उम्मीदवार मैदान में
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-217 उज्जैन दक्षिण में श्री चेतन प्रेमनारायण यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ), श्री प्रकाश नरवरिया बहुजन समाज पार्टी (हाथी), डॉ.मोहन यादव भारतीय जनता पार्टी (कमल), श्री कुलदीप सिंह राठौर वास्तविक पार्टी (गैस सिलेण्डर), श्री नीलेश तिवारी निर्दलीय (सितार), श्री प्रेमसिंह निर्दलीय (हीरा), श्री राहुल चौहान निर्दलीय (कैमरा), श्री वीरेन्द्र सिंह अटल निर्दलीय (सेव) एवं श्री संदीप पटेल निर्दलीय (टेलीफोन) अभ्यर्थी है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 6 उम्मीदवार मैदान में
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-218 बड़नगर में श्री जितेन्द्र उदयसिंह पंड्या भारतीय जनता पार्टी (कमल), श्री निर्भयसिंह चंद्रवंशी बहुजन समाज पार्टी (हाथी), श्री मुरली मोरवाल इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ), श्री किशोर मालवीय निर्दलीय (गन्ना किसान), श्री प्रकाश गौड़ निर्दलीय (एयर कंडिशनर) एवं श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी निर्दलीय (अलमारी) अभ्यर्थी है।