प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज रतलाम में करेंगे आम सभा को संबोधित

उज्जैन । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 4 नवंबर को रतलाम आ रहे हैं । वे यहां पर रतलाम उज्जैन व मंदसौर जिले के लगे हुए विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे । उज्जैन संसदीय क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्र जिनमे बड़नगर ,नागदा खाचरोद , महिदपुर व आलोट शामिल है से इस रैली में कार्यकर्ता वह आम जनता बड़ी संख्या में शामिल होंगे । इन सभी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भी रैली में शामिल होकर अपने पक्ष में मत करने की अपील करेंगे ।

इस सिलसिले में संभागीय मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि मध्य प्रदेश के मन में मोदी है और इसी के चलते हैं यहां की जनता बड़ी संख्या में भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाएगी । श्री फिरोजिया ने कहा कि मोदीजी जब भी मध्यप्रदेश की धरती पर आते हैं कोई न कोई सौगात तो देते है ,देश के लाडले व जन जन के प्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम में आकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे । उन्होंने कहा कि उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की चार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता आम जनता व प्रत्याशी इसमें शामिल हो रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा में लाखों की संख्या में लोग आकर भाजपा के प्रति समर्थन व्यक्त करेंगे । श्री सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है और यही वजह है उन्हें सुनने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहित आम जन भी रतलाम आयेंगे !इस क्षेत्र की जनता अपने प्रिय नेता का सम्बोधन सुनने के लिए आतुर है ।

पत्रकार वार्ता के मुख्यरूप से प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री सचिन सक्सेना , प्रदेश प्रवक्ता डा सनवर पटेल श्री दिनेश जाटवा , श्री अपूर्व देवड़ा भी मौजूद रहे!