ब्रह्मराष्ट्र एकम का तृतीय अधिवेशन उज्जैन में हुआ आयोजित, उपस्थित रहें संत महात्मा

उज्जैन। वाराणसी की सनातनी संस्था ब्रह्मराष्ट्र एकम ने 5 नवंबर रविवार को उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकाल के प्रांगण में स्थित भक्त निवास के माधव न्यास समिति के ऑडिटोरियम में अपना तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित कराया। इस अधिवेशन का मुख्य थीम रहा सनातन संस्कृति की संरक्षा और संवाद। उज्जैन में यह सनातनी अधिवेशन जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर शैलेशानंद महाराज, कई अन्य विशेष अतिथियों एवं गणमान्य संतो की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्म राष्ट्र एकम की टीम और कार्यक्रम का निर्देशन डॉ. सचिन सनातनी जबकि मीडिया सहयोग पंकज कुमार मिश्रा का रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य दिवाकर द्विवेदी गुरु और मंच संचालन अश्विन शर्मा ने किया। क्षिप्रा स्वच्छता हेतु अनवरत प्रयासरत रहने वाले संतों ने गंगा को पूर्ण स्वच्छ करने का संकल्प दुहराया। सनातन को सहेजने और संजोये रखने के लिए देश के साधु संतों और युवाओं ने हुंकार भरी है। वही मंच से इस अवसर पर डॉ. सचिन मिश्र द्वारा लिखी ज्ञानम सर्व सनातनं नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर ज्ञानवपी केस की पक्षकार मंजू व्यास, रेखा पाठक और सीता साहू का मंच से स्वागत किया गया और इन्हें धर्म शेरनी के सम्बोधन से नवाजा गया। अधिवेशन में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के सुरेन्द्र चतुर्वेदी, ब्रह्म राष्ट्र एकम के संरक्षक रविंद्र मिश्र, महिला अध्यक्ष प्रिया मिश्रा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री उपेंद्र मिश्रा, संगठन मंत्री पंकज कुमार मिश्रा, सुजीत, कार्यालय अधीक्षक अंशुल पाठक, संतोष कश्यप, कमलेश शुक्ला, पवन सूर्यवंशी, सूर्यप्रकाश सेठ, राजू राजभर इत्यादि रहें।