उज्जैन। दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने रविवार को वार्ड 47 एवं 48 में सघन जनसंपर्क किया इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने नुक्कड़ सभा में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संविधान ने हमें सबसे शक्तिशाली अधिकार दिया है और वह आपका वोट। आपके एक वोट की चोट किसी भी ताकतवर व्यक्ति का घमंड चकनाचूर कर सकती है।
प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी इंजीनियर चेतन यादव ने वार्ड 47 में निलगंगा चौराहा से अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया। नागेश्वर नगर शांति नगर बालाजी परिसर एकता नगर चाणक्यपुरी होते हुए वार्ड को 48 में लोहार पट्टी काला पत्थर मोती नगर न्यू इंदिरा नगर में घर घर पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी का क्षेत्र के मतदाताओं ने पुष्प माला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व पार्षद अशोक शर्मा देवव्रत यादव कैलाश बिसेन नरेंद्र राठौड़ अशोक उदयवाल बद्री मरमट दीपक मेहरे सुभाष यादव हरिओम पोरवाल सतीश मरमट रमेश परिहार आत्माराम पटेल हटेसिंह पटेल योगेश मीणा आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता जनसंपर्क में शामिल थे।