उज्जैन, थाना पवांसा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना पवांसा के मारपीट के दो अपराधों व थाना कानड जिला आगर मालवा के लूट के अपराध में फरार आरोपी कार्तिक पिता कन्हैयालाल बेंडवाल पवांसा में अपनी बहन के घर पर आया हुआ है। जिस पर से पंवासा टीम ने फरार आरोपी के घर दबिश दी जहाँ आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया बाद पीछाकर उसे पकड़ा गया, जिसके बाद आरोपी की माँ और बहन ने उसे छुड़वाने की नीयत से पुलिस टीम के साथ झूमाझटकी की बाद ईंट पत्थर से वार भी किए जिससे चोटे भी आयी। उक्त कृत्य के तहत धारा 353 भादवि के अंतर्गत आने से आरोपी कार्तिक बेंडवाल व बहन मोनिका,व माँ संगीता के खिलाफ थाना पवांसा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी के विरुद्ध उज्जैन व आगर जिले में लगभग 15 अपराध पंजीबद्ध है!
उक्त सराहनीय कार्य में एसएचओ श्री करण खोवाल, स.उ.नि. सावित्री कटारा,आरक्षक 581 अविनाश भारद्वाज,आरक्षक 840 वीरेंद्र जाट,आरक्षक 1559 कुंदन सिंह की मुख्य भूमिका रही।