कहीं लडडू तो कहीं फलों से किया डॉ यादव का तुलादान

उज्जैन। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का धुंआधार प्रचार चल रहा है। शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र मैं जनसंपर्क के दौरान डॉ मोहन यादव का कई जगह मंच बनाकर स्वागत किया गया। करोहन में उन्हें मोतीचूर के लडडुओं से तोला गया तो पंथपिलई में सेब तथा सेवरखेडी में केले से डॉ यादव का तुलादान किया गया जरखेदा में डॉ यादव स्वयं ट्रैक्टर चलाकर मतदाताओं के बीच पहुंचे।

मीडिया संयोजक कपिल यार्दे ने बताया मतदाताओं के उत्साह तथा स्वागत से भावुक हुए डॉ मोहन यादव ने कहा आप लोगों का प्यार और भारतीय जनता पार्टी के प्रति आपकी निष्ठा मुझे हमेशा आपके बीच रहकर क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नया करते रहने को प्रेरित करती है। यदि आप लोगों का साथ नहीं मिलता तो मेरा समाजसेवा का सपना कभी पूरा नहीं हो पाता। आज क्षेत्र के गांवों में जो विकास दिख रहा है, यह सब आपके मत की ताकत से ही संभव हो पाया है।

शनिवार को डॉ यादव ने सेवरखेडी, आलमपुर उडाना,पंथपिपलई,सिलोदा मोरी,जरखोदा, जस्तीखेडी, करोहन,नायाखेडी, मगरिया, जमालपुरा आदि गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलते हुए उनकी समस्याएं जानीं। इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रविशंकर वर्मा, करणसिंह आंजना,रामसिंह जादौन, राजेंद्रसिंह सिसोदिया, अमृतलाल कुमावत, रमेश वर्मा सहित सैकडों कार्यकर्ता व मतदाता उनके साथ थे।