मंडी में दीपावली पर्व पर 8 दिन का अवकाश घोषित, नीलामी मुहूर्त 18 नवंबर को होगा

उज्जैन ! कृषि उपज मंडी में दीपवाली पर्व पर 8 दिन का अवकाश घोषित किया है 10 नवम्बर से 17 नवम्बर तक मंडी नीलामी बंद रहेगी 18 नवम्बर शनिवार को दोपहर 12:33 मिनिट पर नीलामी मुहूर्त रखा गया है !

अनाज तिलहन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोविन्द खंडेलवाल एवं सचिव अनिल गर्ग ने बताया कि कृषि उपज मंडी में दीपावली पर्व पर मंगलवार 10 नवम्बर धनतेरस से 17 नवम्बर शुक्रवार तक मंडी में अवकाश घोषित किया है 18 नवम्बर शनिवार को मंडी नीलामी का मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 33 मिनिट पर रखा गया है इसके पूर्व 11:15 बजे गणेश जी कि महारती के साथ 56 भोग का आयोजन रखा गया है 11.30 बजे पहली नीलामी के लिए किसानो का ड्रा रखा जायेगा संघ द्वारा सुबह 8 बजे गो माता का अन्नकूट का आयोजन रखा गया है इस आशय कि जानकारी व्यापारी संघ द्वारा कृषि उपज मंडी समिति को दे दी गई है !