उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कृषि विभाग एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर तहसीलवार उर्वरक की समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले में उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्ती से निपटा जाये। कालाबाजारी करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। जिले में उर्वरक वितरण एवं उर्वरक की कालाबाजारी की शिकायत अधीक्षक भू-अभिलेख के दूरभाष नम्बर 0734-2513512 पर करा सकते हैं। बैठक में बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक मौजूद है। इसी तरह निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर भी लगभग 1100 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। मार्केटिंग सोसायटी को निर्देश दिये कि डबल लॉक के नगद यूरिया केन्द्र बढ़ाये जायें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की खाद वितरण की शिकायत न हो।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि उर्वरक जिले में पर्याप्त मात्रा में है। किसान अपनी आवश्यकता अनुसार ही उर्वरक क्रय करें। अतिरिक्त उर्वरक क्रय न करे, ताकि जिले के किसानों को समान रूप से सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्ध हो सके। कालाबाजारी करने वालों की सघन चेकिंग की जाये। उर्वरक वितरण की व्यवस्था ठीक ढंग से जिले में संचालित हो, यह सुनिश्चित किया जाये। उर्वरक वितरण के मामले में जिले में किसी प्रकार की शिकायत न मिलनी चाहिये। उर्वरक किसानों को समय पर वितरण होना सुनिश्चित किया जाये। वितरण केन्द्रों पर अव्यवस्था न फैले, यह सुनिश्चित किया जाये। प्रायवेट दुकानों पर कालाबाजारी रोकी जाये और उन पर निगरानी रखी जाये। हर हालत में जिले में उर्वरक की कालाबाजारी न होना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि जिले में खाद की कमी नहीं है। मांग अनुसार किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाये। पर्ची वितरण के काउंटर बढ़ाये जायें। किसी भी केन्द्र पर किसानों की लम्बी लाइन न लगे। उनका तुरन्त पर्ची वितरण, खाद वितरण की कार्यवाही की जाये। काउंटर पर बैनर लगाना चाहिये और पीने के पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।
बैठक में एडीएम श्री अनुकूल जैन, उप संचालक कृषि श्री आरपी नायक, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती स्वाति राय, सहायक संचालक श्री कमलेश राठौर, एमपी एग्रो के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र राठौर, उप पंजीयक सहकारिता श्री के.पांडेकर, जिला सहकारी बैंक के सीईओ श्री आरके दुबे उपस्थित थे।