दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन यादव ने किया जनसंपर्क

उज्जैन। मैं उन नेताओं में से नहीं जो चुनाव के समय ही मतदाताओं को सूरत दिखाए, फोटो खिंचवाए और फिर उनसे किए गए वादे भी भूलकर अपने खुद के विकास में लग जाए। यह कांग्रेस कल्चर भारतीय जनता पार्टी में नहीं चलता। मैं तो पूरे पांच साल मेरी जनता के बीच रहता हूं और 16-16 घंटे काम कर उन्हीं के विकास और कल्याण के लिए सोचता रहता हूं। यही कारण है कि आज मुझे आप लोगों का इतना प्यार और समर्थन मिल रहा है। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि इस बार भी मप्र में भाजपा की सरकार बनेगी। यह बात दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ मोहन यादव ने जनसंपर्क के दौरान कही।
मीडिया संयोजक कपिल यार्दे ने बताया डॉ यादव ने रविवार को सुबह नानाखेडा बस स्टैंड स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 49 के वेदनगर, ऋषिनगर एक्सटेंशन, मुनिनगर, व्यासनगर, पंचमपुरा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इसके बाद शाम को वे वार्ड 37 के धन्नालाल की चाल, माधव क्लब रोड, विष्णुपुरा, प्रकाशनगर सहित तीन बत्ती चौराहा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले। इस दौरान कहीं साफा बांधकर तो कहीं पुष्पवर्षा कर मतदाताआके द्वारा उनका स्वागत किया गया। वेदनगर में उन्हें 21 किलो फूलों का हार पहनाया गया।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा केशनगर मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी, वार्ड पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, सुरेंद्र मेहर, जितेंद्र कृपलानी, भाजयुमो के अमय आप्टे, हर्षवर्धनसिंह, संतोष व्यास, हेमंत लुल्ला, शैलेंद्र यादव, मुकेश पोरवाल, महेश खंडेलवाल सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व मतदाता शाामिल थे।