उज्जैन /सभी युगों में भगवान विश्वकर्मा जी ने अपने कला कौशल से सनातन के संरक्षण में देवताओं के हित में या तो भवन बनाने का कार्य किया हो या अस्त्र-शस्त्र का निर्माण हो भगवान विश्वकर्माजी ने अपने दायित्व का निर्वाह किया है और आज भी समाज समग्र समाज का सम्मान करते हुए उनका संरक्षण और सहयोग कर रहा है और पूरा विश्वकर्मा समुदाय सनातन का अनन्य अनुगामी रहा है इसलिए जब धर्म की रक्षा की बात आती है तो सनातन धर्म की रक्षा के लिए विश्वकर्मा समाज मैदान में रहता है । भगवान विश्वकर्मा जी के पुत्र नल नील ने अपने कौशल से रामसेतु का निर्माण किया था और राम जी का मार्ग प्रशस्त किया आज भी विश्वकर्मा समाज सनातन धर्म के साथ है । इसलिए आगामी चुनाव में सनातन को मिटाने वाले राजनीतिक दलों का पूर्ण बहिष्कार कर सनातन संरक्षण करने वाली पार्टियों का साथ देगा उक्त उद्गार समग्र विश्वकर्मा समाज के सनातन संरक्षण एवं दशहरा मिलन समारोह के अवसर पर गुजरात प्रांत के मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा जी ने व्यक्त किया ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल ने बताया कि पूरे विश्वकर्मा समाज ने संकल्प के साथ यह तय किया कि सनातन विरोधियों के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा और सनातन के संरक्षण में समर्थन किया जाएगा इस हेतु एक भव्य आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित मातृशक्ति एवं बंधुओ ने संकल्प किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत सुरेश्वर जी महाराज ने कहा कि यह अवसर व्यक्ति को देखने का नहीं यह अवसर राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचने वाले विचार का है तो हम सब तय करें कि आगामी होने वाले चुनाव में सनातन का समर्थन करने वाली पार्टीयों को ही जिताएंगे ।
संत विश्वधरण समर्थ सदगुरु महाराज ने कहा कि आज समाज में कालनेमि नामक राक्षस भी छद्म रूप से अपना काम कर रहे हैं हमको उनसे से सावधान रहना है और अपना कार्य करना है सनातन धर्म को विजय बनाना है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज उज्जैन के अध्यक्ष श्री रमेश पांचाल, गुजराती समाज के श्री राम प्रसाद सुनेरिया, जांगीड़ समाज के अरुण बड़ेलवा रिंकू कैलाश शर्मा, लोहार समाज के मुकेश उमठ विश्वकर्मा, वंशी सेवा के अध्यक्ष अनिल पांचाल, सुरेश पांचाल, प्रदीप पांचाल, विशाल शर्मा, जगदीश सुनेरिया, अशोक शर्मा, पुरुषोत्तम हजारिया, राजेंद्र शर्मा, पवन पांचाल, राम पांचाल, विशाल पांचाल, दिनेश विश्वकर्मा, कैलाश पांचाल, अरुण पांचाल, नंदकिशोर पांचाल, मुन्ना भैया शर्मा, यशपाल पांचाल, कांतिलाल पांचाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति उपस्थित थे । अतिथि परिचय दीपक शर्मा ने दिया एवं सफल संचालन चंद्रशेखर देवरा ने किया एवं आभार प्रदर्शन संजय शर्मा ने माना ।