उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा वर्तमान में हो रही सायबर ठगी, बैकिंग फ्रॉडस की शिकायतों के निराकरण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गुरु प्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे को निर्देशित किया गया था जिनके मार्गदर्शन में आई टी सैल टीम को 02 शिकायतकर्ताओं की राशि वापस लौटाने में सफलता प्राप्त हुई है।
प्रथम घटना क्रम में शिकायतकर्ता द्वारा होटल बुकिंग के लिये गुगल से नंबर सर्च कर उस नंबर पर काल किया,जिसमें सामने वाले काँलर की बातो पर विश्वास करके शिकायतकर्ता ने उसे अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर/सीवीवी नंबर औऱ एक्सपायरी डेट बता दी थी उसके बाद शिकायत कर्ता को उसके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी मिला वो भी उसके द्वारा काँलर को बता दिया गया जिससे ठगो द्वारा शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से करीब 30,000 रू आनलाईन ट्रांसफर कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया ।
द्वितीय घटना क्रम में शिकायतकर्ता द्वारा अपने पार्सल की ट्रेकिंग के लिये गुगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च कर बात की जिससे कॉलर द्वारा उसको व्हाट्स एप पर एक लिंक भेजी गई उसको ओपन कर उससे संबंधित जानकारी भरने का बोला गया तब शिकायतकर्ता द्वारा लिंक पर क्लिक करने पर एक पेज ओपन हुआ जिसमे उसने अपना नाम बैंक खाता और डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी भरी उसके बाद उसके पास ओटीपी आया ओटीपी डालने पर उसके बचत खाते से यूपीआई के माध्यम से दो बार में कुल 97,000 रू की ऑनलाइन ट्रांसफर हो गए।
शिकायतकर्ताओ द्वारा कार्यालय आईटी सेल में ऑनलाइन ठगी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए जिसके पश्चात तकनीकी सहायता की मदद से शिकायतकर्ताओं की राशि करीब 1,27,000 रू को वापस करवाया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में आई टी सैल प्रभारी सुश्री फाल्गुनी पाल, श्री राम वाजपेई, आर. प्रिंस छाबड़ा, आर. नितिन सिसौदिया, म.आर सूर्यांशी चौहान, म.आर रागिनी पाण्डेय, म.आर पूजा परमार की मुख्य भूमिका रही।
–– उज्जैन पुलिस की अपील ––
▪️यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर फ्रांड/अपराध घटित हो जाता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करे ।
▪️गूगल पर डाले गए कस्टमर केयर नंबर पूर्णतः विश्वास ना करे।
▪️अनजान कॉलर को अपने बैंक खाता/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्रदाय ना करे।
▪️जालसाजो द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक ना करे और ना ही उसमे अपने बैंक खाता/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी भरे।
▪️ठगी का शिकार होने आईटी सेल उज्जैन के सायबर हेल्प लाईन नंबर 7587624914 पर कॉल कर शिकायत के संबंध में चर्चा कर बताये अनुसार कार्यवाही करे।