कांग्रेस पार्टी और मेरा वचन है भू माफियाओं से सुरक्षा की गारंटी- चेतन यादव

उज्जैन। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान चेतन यादव ने अपने संबोधन में वचन दिया कि कांग्रेस पार्टी और उसका प्रत्याशी निर्वाचीत होने के बाद किसी की जमीन मकान और दुकान हड़पने का काम नहीं करेगा बल्कि इस उज्जैन शहर में माफियाओं से सुरक्षा की गारंटी देता हूं। कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क की शुरुआत सिलोदा मोरी खेतिया खेड़ी जरखोदा लिंबा पिपलिया जस्ती खेड़ी करोहन कोकला खेड़ी छायन होते हुए राघो पिपलिया में संपन किया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया सुरेश चौधरी अंतर सिंह पटेल तेजकरण पाटीदार पदम सिंह पटेल सतनारायण कुमावत मुकेश पाटीदार मानसिंह पांचाल रिंकू मीणा रंजीत मालवीय रमेश पाटीदार रामसिंह चौहान देवीलाल मीणा आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।