उज्जैन। उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान के अंतर्गत सोमवार को प्रत्याशी डॉ मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ शहर के वार्ड 53 में जनसंपर्क किया। मीडिया संयोजक कपिल यार्दे ने बताया सुबह 11 बजे वसंत विहार हनुमान मंदिर पर पूजा-अर्चना के बाद जनसंपर्क शुरू करते हुए आनंदनगर, अलखनंदानगर, जवाहरनगर, महानंदानगर सेक्टर सी, महाशक्तिनगर आदि क्षेत्र में मतदाताओं से घर-घर जाकर मिले।
समापन पर डॉ यादव ने कहा भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती भी है। 2003 से पहले कांग्रेस की सरकार ने प्रदशभर के, खासकर उज्जैन के उद्योग व मिलों की जो दुर्दशा की थी, भाजपा की सरकार ने अपनी रीति-नीतियों से औद्योगिक दृष्टि से शहर को फिर से अपने पैरों पर खडा करते हुए हजारों युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए। परिणाम में पिछले कुछ सालों में उज्जैन की अर्थव्यवस्था भी काफी विकसित हुई है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा केशनगर मंडल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी, वार्ड पार्षद निर्मला करण परमार, अमित श्रीवास्तव, मुकेश यादव, सुनील बौरासी, शैलेंद्र यादव, महिला मोर्चा की संगीता जायसवाल, सोनल मूंगी आदि सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व मतदाता शामिल थे।
ग्रामीण मंडल की बैठक में हुई चुनावी रणनीति पर चर्चा- महाकाल गार्डन, चिंतामन में ग्रामीण मंडल की बैठकसो मवार को सुबह 10 बजे चिंतामन स्थित महाकाल गार्डन में भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक आयोजित की गई। प्रत्याशी डॉ मोहन यादव व दक्षिण क्षेत्र चुनाव संयोजक प्रभुलाल जाटवा की उपस्थिति में हुई बैठक में प्रचार प्रबंधन सहित चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान करणसिंह आंजना, रामसिंह जादौन, हाकमसिंह, जिपं सदस्य शोभाराम मालवीय, अर्जुन रघुवंशी, दीपक चौधरी, अनिल मालवीय आदि मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।