मिल मजदूरों को मिलेगा उनके हक का भुगतान एवम किसी भी निवासी से उसका घर नही छीना जायेगा – श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी

उज्जैन, उज्जैन उत्तर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी का जनसम्पर्क वार्ड क्रमांक 17 एवम 18 में किया गया। मीडिया प्रभारी संचित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ मन्दिर में दर्शन एवम आशीर्वाद के साथ जनसम्पर्क प्रारम्भ किया गया। जनसम्पर्क के दौरान मिल मजदूरों ने अपनी प्रमुख समस्याएं श्रीमती माया त्रिवेदी के समक्ष रखी। जिसमे प्रमुख रूप से उनके घरों से उनको हटाना, बकाया भुगतान सबंधी विषयो पर श्रीमती त्रिवेदी ने सभी समस्याओं के समाधान एवम मिल मजदूर परिवारों के सुख दुख में साथ खड़े होने का विश्वास दिलाया। साथ ही कमलनाथ जी के वचन पत्र में इस वर्ग की महती योजनाओं से अवगत कराया। ढांचा भवन क्षेत्र में ड्रेनेज एवम साफ पानी सम्बन्धी समस्याएं क्षेत्रवासियों द्वारा बताई गई। जनसम्पर्क प्रमुख रूप से सुदामा नगर,हीरा मिल की चाल, तुलसी नगर,विश्व बैंक कालोनी,अरविंद नगर, क्षेत्र में किया गया। जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार,महेश सोनी,आजाद यादव, योगेश शर्मा,रवि राय, हरदयाल सिंह ठाकुर, रामनारायण चौबे, करण सिंह, सुनील कछवाय,धर्मेंद्र गुप्ता,जितेंद्र गोयल,सुनील जाट, सुरेश जैन ,अनिल जाट, सोनू चौधरी, ,वीरेंद्र गोसर, गोपाल बागरवाल,राजेश चौहान, किशोर कुशवाह, सुनील दिक्षीत,अजय उपाध्याय, अशोक यादव,सोनू मालवीय,श्रीनाथ चौधरी,राजेश पृलिहार, बिट्टू ठाकुर, नीतीश परमार, शुभम कुशवाह,अर्जुन मालवीय,भरत शंकर जोशी,अशोक सारवान,परमानन्द मालवीय, पिंटू सक्सेना,आसिफ खान,ललित मीणा, कृष्णा माहेश्वरी,अखिलेश चौबे,शैलेन्द्र व्यास, विजय शर्मा,अजय शर्मा,अंतिम जैन,मनीष चौधरी,हेमन्त पंवार,संतोष दुबे,बंटी गुरु,धर्मेश हाड़ा,उमेश भट्ट,गजेंद्र मारोठिया, सुधीर सांखला, अंकित सोनी, आदि कार्यकर्ता एवम पदाधिकारीजन उपस्थित रहे।