डॉ मोहन यादव ने किया वार्ड 45 व 47 में जनसंपर्क

उज्जैन। उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान जोरों पर है। बुधवार को प्रत्याशी डॉ मोहन यादव ने वार्ड 45 के महाकाल सिंधी कॉलोनी, बागपुरा, हाथीपुरा, नारायणपुरा तथा वार्ड 47 के कमला नेहरू नगर, सार्थकनगर, न्यू इंदिरानगर, शिव परिसर, न्यू अशोकनगर, संजयनगर, टटवारिया चाल आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया। कई जगह मंच बनाकर डॉ यादव का भारी स्वागत किया गया।
मीडिया संयोजक कपिल यार्दे ने बताया डॉ यादव ने कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो आम लोगों को विकास और सुरक्षा की ग्यारंटी देती है। आपका एक-एक मत देश का भविष्य सुरक्षित करेगा। इसलिए कांग्रेस के खोखले वादों के छलावे में न आकर अपने विवके से निर्णय लेते हुए स्वयं तय करें कि क्षेत्र का, प्रदेश का और देेश का हित किसमें है। आपके सहयोग और हम सबके सामूहिक प्रयासों से उज्जैन में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ हो चुका है, अब हमारा लक्ष्य यहां अंतरराष्टीय स्टेडियम के साथ-साथ नवयुवकों को आईआईटी की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
जनसंपर्क के दौरान पार्षद दिव्या नरेश बलवानी, सभागीय मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, जयसिंह दरबार, संजय ठाकुर, राकेश पंडया, मंडल अध्यक्ष राजकुमार बंशीवाल, कैलाश प्रजापत, जितेंद्र कृपलानी, दीपक सोलंकी, शैलेंद्र यादव आदि साथ थे। गुरूवार को डॉ यादव वार्ड 52 में जनसंपर्क करेंगे।