थाना महिदपुर रोड़ पुलिस व एस.एस.टी टीम ने जप्त किए नगद 16,87,000 रुपए

उज्जैन, आगामी विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में जिले के सीमावर्ती थानों के अंतरराज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट पर सख्ती से वाहन चैकिंग, संदिग्धों की चैकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में आज दिनांक 09.11.23 को थाना महिदपुर रोड़ क्षेत्र के एसएसटी प्वाइंट डुंगरिया फंटा पर थाना महिदपुर रोड़ पुलिस, एसएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग की जा रही थी। तभी प्रथम मोटर साईकिल चालक सुरेश पिता भेरूलाल निवासी तरनोद से 14,97000 रू व द्वितीय मोटर साईकिल चालक अंतिम पिता छगनलाल पाटीदार निवासी कराड़िया जिला रतलाम से 1,90,000 रू प्राप्त हुए। रूपयो के संबंध में पूछताछ करने पर वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं करने तथा सन्तुष्टीपुर्वक जवाब न देने पर मौके से नगदी जप्त की गई।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एस.एस.टी दल प्रभारी भूपेंद्र साहू, सहायक महेन्द्र सोलंकी, सउनि सीताराम भूरिया व सीआरपीएफ कमांडेंट श्री राजेश त्रिपाठी व उनकी टीम तथा थाना प्रभारी महिदपुर रोड़ मदन पवांर, सउनि बेस, प्र.आर.राजेश सैनिक विकास की मुख्य भूमिका रही।