उज्जैन । आयुष संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला आयुष कार्यालय एवं आयुष कार्यालय के अधीनस्थ समस्त शासकीय आयुष औषधालयों, जिला चिकित्सालय स्थित आयुष विंग पर शुक्रवार 10 नवम्बर को धनतेरस के दिन धन्वंतरि जयन्ती के अवसर पर भगवान धन्वंतरि का पूजन-अर्चन का कार्यक्रम रखा गया है। इसी प्रकार संभागीय आयुष कार्यालय एवं जिला आयुष कार्यालय के नवनिर्मित भवन जो कि उदयन मार्ग पर स्थित है, उन भवनों में भी भगवान धन्वंतरि का पूजन-अर्चन किया जायेगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान धन्वंतरि जयन्ती के अवसर पर समस्त सम्बन्धित कार्यालयों में पूजन-अर्चन के लिये कार्यक्रम का सफल बनाने हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। कार्य योजना अनुसार नजदीकी विद्यालयों में पोषण आहार, औषधी पादपों आदि विषयों पर व्याख्यानों एवं कार्यशालाओं का आयोजन, योग क्रियाओं का प्रदर्शन, योगाभ्यास, आंगनवाड़ी, पंचायत आदि स्थानों में योग दिनचर्या, आहार आदि जनस्वास्थ्य विषयों में कार्यशाला एवं व्याख्यानों का आयोजन किया जायेगा। जन-सामान्य को प्रकृति के प्रति जागरूक करना तथा सीएसआईआर-आईजीआईबी पोर्टल के माध्यम से प्रकृति परीक्षण माय गवर्मेंट के प्लेटफार्म पर आयुर्वेद के उपयोग हेतु शपथ के कार्यक्रम भी किये जायेंगे।