उज्जैन। कांग्रेस पार्टी और उसके लोग झूठे वादों की पोटलियां खोल-खोलकर शहर की जनता को भ्रमित कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि भाजपा की सरकार ने क्या कियाः? मैं उनको बताना चाहता हूं और पूछना चाहता हूं कि हमने तो शहर के विकास को पंख दिए हैं, बरसों तक सत्ता में रहने के बाद भी उन्होंने उज्जैन के लिए क्या कियाः? शहर के जो भी उद्योग-धंधे और मिलें बंद हुईं, युवा पीढी बेरोजगारी के दलदल में फंसती गई, अपराधों का ग्राफ लगातार बढता जा रहा था, शाम के बाद बेटियों और महिलाओं का घर से निकल पाना मुश्किल हो गया था, यह सब कांग्रेस की सरकार में ही हुआ है। जनता समझती है और इन सबका हिसाब करना भी जानती है। यह बात गुरूवार को जनसंपर्क के दौरान दक्षिण क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव ने कही।
मीडिया संयोजक कपिल यार्दे ने बताया प्रदेश भाजपा सरकार और उसके प्रतिनिधि के रूप में स्वयं की उपलब्धियां बताते हुए डॉ यादव ने कहा पिछले पांच साल में हमने उज्जैन को विकास की दृष्टि से एक नई सूरत दी है। महाकाल लोक की चर्चा आज पूरे विश्व में हो रही है। नए-नए उद्योग लाकर युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए। शहर तथा आसपास क्षेत्र के युवाओं की मांग थी उज्जैन में मेडिकल कॉलेज की, हम उसे भी ले आए। शहर के बढते दायरे और आधुनिकता की दृष्टि से नए प्रशासनिक भवन की जरूरत थी, हमने उस जरूरत को समझा और पूरा भी किया। बच्चों के लिए खेल मैदान विकसित किए, पुलिस व प्रशासनिक पकड को मजबूत करते हुए अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसा। कांग्रेस जितने खोखले वादे कर रही है, हमने उससे कहीं ज्यादा करके दिखाया है।
डॉ. यादव ने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 52 के तीन नंबर नाका, गांधीनगर, भर्त्रहरिनगर, विक्रमनगर, कोठीलाइन आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान मुकेश यादव, परेश कुलकर्णी, मुकेश पोरवाल, सुरेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, भाजयुमों के अमय आपटे, प्रिंस लोदवाल, महिला मोर्चा की रीता नरवरिया आदि साथ थे।