उज्जैन, उज्जैन उत्तर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी का जनसम्पर्क वार्ड क्रमांक 9 एवम 10 में सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी संचित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम श्री बालाजी हनुमान मंदिर पर पूजन अर्चन कर जनसम्पर्क प्रारम्भ किया गया। जनसम्पर्क के दौरान मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण प्रभावितों ने निर्माण कार्य मे हो रही देरी के कारण अपनी समस्याएं श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी के समक्ष रखी। सभी से चर्चा उपरांत श्रीमती त्रिवेदी ने सभी को आश्वस्त किया कि चौड़ीकरण के बाद अब सभी निर्माण कार्य नागरिकों को विश्वास में लेकर उनकी सहमति से ही होंगे। साथ ही श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने सभी को यह भी विश्वास दिलाया कि कमलनाथ जी की सरकार बनने पर किसी भी धर्मस्थल को तोड़ा नही जायेगा। जनसम्पर्क प्रमुख रूप से उर्दुपुरा,नयापूरा, रस्सी गली,भेरू नाला, क्षेत्र में किया गया। जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से आजाद यादव, योगेश शर्मा, अशोक भाटी ,गजेंद्र मारोठिया,सपना जितेंद्र सांखला, राहुल भाटी, अभिषेक लाला, सुधीर सांखला, देवेंद्र पाटनी, राहुल गेहलोत पटेल,अजय छाबड़ा , उमेश भट्ट, संजय बरैया, दिलीप जैन,दिलीप उपाध्याय, सुशील गोधा,अभय जैन,अभय मेहता, मुकेश अजमेरी,ललित बम,निलेश योगी,लव भाटी, चुन्नीलाल धैर्या,प्रितेश शर्मा, प्रमेश पंचोली,अभिजीत कुशवाह,इंद्रजीत कुशवाह, अम्बर माथुर,अशोक सारवान, अनवर नागौरी,राहुल लोट,लक्की ठाकुर,अब्दुल हाशिम,जितेंद्र शर्मा,विजय दुबे,उत्तम दुबे,सुबोध शर्मा, शेलेन्द्र व्यास, शुभम शर्मा,गौरव शर्मा,राजू तोमर,वसीम भाई, धर्मेश हाड़ा,अखिलेश चौबे,ऋषभ यादव, आयुष शुक्ला, भेरू गुरु,पन्ना परमार,संदीप सांखला, कृष्णा कौशिक, पंकज सोलंकी, सतीश शुक्ला,जुबेर मेव,राजा ठाकुर आदि कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।