उज्जैन, गरीब कल्याण एवं जनसेवा ही मेरा लक्ष्य है, मैं सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा। जनता के आशीर्वाद और जन सहयोग से हम विकास की एक नई तस्वीर बनाने के लिए काम करेंगे। यह बात उज्जैन उत्तर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने कही।
जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने वार्ड क्रमांक 25 व 26 में जनसंपर्क किया। यहां से आगे बढ़कर बहादुरगंज चौराहे पर एक चाय की दुकान पर पहुचे और यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं सहित आमजन को चाय बनाकर पिलाई। कार्यकर्ताओं ने चाय के आनंद लेकर मोदी मोदी के नारे लगाए। जनसंपर्क की शुरुआत वार्ड क्रमांक 26 के लक्ष्मीनारायण मन्दिर से ब्राह्मण गली, हठीले हनुमान मंदिर, भाटगली, लक्कड़गंज, फव्वारा चौक, दौलतगंज चौराहे, मालीपुरा से वार्ड क्रमांक 25 में प्रवेश किया, जंहा श्री नाथ परिसर, कुशलपुरा, बमनवाड़ा, संतोषी माता मंदिर के पास समापन किया।
इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, मुकेश टटवाल, मदनलाल ललावत, विशाल राजोरिया, ओम अग्रवाल, सुरेश गिरी, नितिन गोर, योगेश्वरी राठौर, सुभाष डोडिया, अजय तिवारी, सुशील श्रीवास, गीता रामी, लीलाधर आड़तिया, संजय राव, गिरीश शास्त्री, दिग्विजय चौहान, सुमित वेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। जानकारी अपूर्व देवड़ा ने दी ।