उज्जैन । भारतीय संस्कृति में शुभ कार्य मे आमंत्रण पीले चावल देकर किया जाता है। मतदान मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में आमजन की सहभागिता है। मजबूत लोकतंत्र मजबूत राष्ट्र का पर्याय है। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल देकर आमजनों को 17 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान हेतु आमंत्रण दिया जा रहा है। सम्पूर्ण जिले में बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा लोगो को मतदान समय एवं स्थान की जानकारी दी जा रही है। बड़नगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा पीले चावल के साथ हस्तलिखित आमंत्रण पत्रों का भी वितरण किया गया। मतदान केंद्रों में बीएलओ द्वारा प्रत्येक नागरिकों के मतदान में सहभागिता हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।