उज्जैन। कल दिवाली है व्यापारी ग्राहक के इंतजार में मायूस है क्योंकि महंगाई के इस दौर में गरीब किसान और मजदूर बमुश्किल अपना पेट भर पा रहे है। किसान को अपनी फसल के लिए खाद नहीं मिल पा रही ऐसे में किसान हताश और परेशान है दिवाली तो इन भाजपा वालों की है क्योंकि इनकी दुकान भी चल रही है और उनके धंधे भी फलफूल रहे है। यह बात कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर चेतन यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कहीं।
प्रवक्ता लालचंद भारती के अनुसार उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस के उम्मीदवार इंजीनियर चेतन प्रेम नारायण यादव ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र में नीलकंठ से जनसंपर्क की शुरुआत की और ग्रामीण जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया फतेहाबाद सिरोलिया रमजान खेड़ी हमीर खेडी बादल खेड़ी टकावासा अजराना पारदीखेडा कंदरिया में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया रामेश्वर पटेल जमालपुरा विजय पटेल उमेश वर्मा तुलसीराम मामा अंतर सिंह पटेल सुरेश आंजना जनपद सदस्य राजेंद्र ठाकुर सरपंच सीताराम पटेल रमेश दादू हाजी हमीद पटेल उदयसिंह उपाध्याय आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन जनसंपर्क में शामिल थे।