लाडली बहना को चार किस्त देकर पूरे 5 साल वसूलेगी भाजपा सरकार _ कांग्रेस प्रत्याशी इन्जी.चेतन यादव

उज्जैन। चुनाव से ठीक 4 महीने पहले याद आई लाडली बहना को 4 किस्त देकर फिर उनसे पूरे 5 साल ब्याज सहित वसूल करने की योजना बनाई है भाजपा सरकार ने। गरीबों को 5 किलो फ्री सड़ा हुआ अनाज देकर भाजपा सरकार ने नमक से लेकर आटा सब्जी दाल तेल मसाले और तो और उसे पकाने के लिए जरूरी गैस की टंकी तक इतनी महंगी कर दी कि गरीब आदमी का जिन दुभर हो गया। आम आदमी बस अब भाजपा सरकार से छुटकारा चाहती है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों और आम आदमी को मदद करने के साथ उन्हें सशक्त भी बनाया है ताकि वह अपना जीवन सम्मान पूर्वक जी सके। यह बात दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इन्जी. चेतन यादव ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं की तकलीफों को महसूस करने के जवाब में कहीं।
कांग्रेस प्रवक्ता लालचंद भारती के अनुसार शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने वार्ड क्रमांक 53 में आनंद नगर से जनसंपर्क की शुरुआत की महानंदा नगर महाशक्ति नगर हरिओम विहार 54 में आदर्श नगर नागझीरी हामू खेड़ी में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान वहां की बस्तियों में लोगों ने महंगाई को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया और इस बार निश्चित ही परिवर्तन करने की बात कही। जनसंपर्क में जनसंपर्क में पूर्व पार्षद भारत सिंह दरबार देवव्रत यादव बिनु कुशवाह हेमंत सोनोने कमल चौहान अशोक भारती मुकेश यादव सतीश यादव रामदास चौधरी अब्बू मेहता हरपाल सिंह राठौड़ संदीप दायमा लाल जोशी रमेश देवड़ा कैलाश चौहान जफर कुरेशी जाकिर भाई इकबाल भाई पप्पू भाई आदि सैकड़ो की संख्या में शामिल थे।