मतदान हम सबका सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है और सबको इसका उपयोग करना ही चाहिए_ डाॅ मोहन यादव

 

उज्जैन। दक्षिण क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान में
शनिवार को प्रत्याशी डाॅ मोहन यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क
किया। मीडिया संयोजक कपिल यार्दे ने बताया इस दौरान डाॅ. यादव उमरिया,टंकारिया, तालोद, राणाबड, गांेदिया, मुंडला सुलेमान, कांकरिया आदि गावों में घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले तथा उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा मतदान हम सबका सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है और सबको इसका उपयोग करना ही चाहिए।

डाॅ यादव ने कहा चुनाव के समय कई राजनीतिक पार्टियों के लोग आपके पास आ-आकर झूठे वादे करके जाते हैं और फिर पूरे पांच साल मुंह नहीं दिखाते। भारतीय जनता पार्टी ऐसी खोखली घोषणाओं में विश्वास नहीं करती और जो कहती है, उसे करके भी दिखाती है। इसलिए किसी के बहकावे में न आकर सही-गलत,उचित-अनुचित और सच्चे-झूठे की पहचान करके समझदारी से अपने मत का उपयोग करना।

जनसंपर्क के दौरान के दौरान उज्जैन ग्रामीण महामंत्री अर्जुन रघुवंशी, रामसिंह जादौन, करण सिंह पटेल, रंजीत आंजना, रमेश वर्मा, कान्हा पटेल, गोपाल जाट आदि सहित सैकडों कार्यकर्ता व मतदाता साथ थे।