उज्जैन, प्रतिवर्षानुसार इस दीपावली पर भी संस्था सरल काव्यांजलि के सदस्यों ने शहर में स्थित अमर शहीदों/ स्वाधीनता सेनानियों की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्ज्वलित किये l
मुख्य समारोह आगर रोड, चरक अस्पताल के पास स्थित नेताजी सुभाष प्रतिमा पर आयोजित हुआ जिसमें डॉ.पुष्पा चौरसिया, संस्था अध्यक्ष डॉक्टर संजय नागर, सन्तोष सुपेकर, प्रदीप सरल, पत्रकार सुखराम सिंह तोमर,नितिन पोल, वी.एस.गेहलोत, मानसिंह शरद,सुगनचन्द्र जैन , एम. जी.सुपेकर आदि उपस्थित हुए l डॉ.रफीक नागौरी ने कविता पाठ किया l इस के पश्चात सदस्यों ने शहर में स्थित अन्य शहीद प्रतिमाओं पर दीप जलाए l जानकारी संस्था सचिव डी. के.जैन ने दी l