उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नोडल अधिकारियों की बैठक ली। गौरतलब है कि आगामी 17 नवम्बर को मतदान होना है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि मतदान के पूर्व के 72 घंटे अत्यन्त महत्वपूर्ण होते हैं। समस्त आरओ से इस अवधि के दौरान की जाने वाली तैयारियों की चेकलिस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि मतदान दिवस के दिन मतदाता पर्ची के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक पहचान-पत्र अनिवार्य रूप से लायें।
इनमें वोटर आईडी, आधार कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, बैंक की फोटो वाली पासबुक, श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड, स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज फोटो के साथ, केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के द्वारा जारी किये गये सर्विस पहचान-पत्र, दिव्यांग पहचान-पत्र हैं।
कलेक्टर ने कहा कि मंगलवार 14 नवम्बर तक सभी आरओ मतदाता पर्ची का वितरण शत-प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। सभी सेक्टर आफिसर उनके अधिकार क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का मंगलवार को भ्रमण करें और फायनल रिपोर्ट प्रेषित करें। बैठक में जानकारी दी गई कि मंगलवार 14 नवम्बर को प्रात: 10 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज में सेक्टर आफिसर्स के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि खाचरौद और बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के वाहनों में सबसे पहले सिस्टम लगाकर उन्हें रवाना किया जाये। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में विद्युत की व्यवस्था चाक-चौबन्द किये जाने तथा सभी मतदान केन्द्रों में कम से कम दो मोबाइल चार्जिंग पाइंट की व्यवस्था करने के निर्देश एमपीईबी को दिये।
सभी मतदान केन्द्रों में शौचालय और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं करने के लिये कहा। स्वास्थ्य विभाग को सभी मतदान केन्द्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर आफिसर्स को भी वेब कास्टिंग के बारे में जानकारी रखना चाहिये। कलेक्टर ने सभी आरओ से पूछा कि प्रत्याशियों को अपने आपराधिक रिकार्ड के सम्बन्ध में समाचार-पत्रों में जानकारी प्रकाशित करनी थी, वह हुई या नहीं। बताया गया कि लगभग सभी प्रत्याशियों ने जानकारी प्रकाशित की है।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि एफएसटी दलों की बैठक आयोजित की जाये तथा उन्हें निर्देश दिये जायें कि इन अन्तिम तीन दिनों में और अधिक मुस्तैदी से कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी राजनैतिक दल के कार्यालय के 200 मीटर के दायरे में कोई भी मतदान केन्द्र न हो। सभी अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें और निर्वाचन सम्पन्न करायें। बैठक में जानकारी दी गई कि सभी पीठासीन अधिकारी को मतदान के दौरान किये जाने वाले उनके कार्य एवं कर्त्तव्य से सम्बन्धित वीडियो अनिवार्य रूप से भेजे जायें, ताकि उनको किये जाने वाले कार्यों के प्रति स्पष्टता रहे।
कलेक्टर ने कहा कि आरओ मतदान दिवस पर सुपरविजन का कार्य करें। सभी सेक्टर आफिसर उनके अधिकार क्षेत्र में पूर्ण रूप से सक्रिय रहें। मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के बाहर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठने का स्थान दिया जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि वे बैठने वाले स्थान पर अपना कोई भी पार्टी का चुनाव चिन्ह दर्शित नहीं करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि कम्युनिकेशन प्लान चाक-चौबन्द रहे, यह सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन, समस्त आरओ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।