उज्जैन, सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार सोमतीर्थ कुंड एवं रामघाट पर निगम द्वारा विशेष रूप से व्यवस्थाएं की गई जिसमें श्रद्धालुओं को स्नान हेतु फव्वारे एवं चेंजिंग रूम के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्थाएं की गई।
आयुक्त द्वारा सोमतीर्थ कुंड का पूर्व में निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया था कि घाट पर पूरे समय सफाई अमला उपस्थित रहकर घाट की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेगा साथ ही पर्व स्नान से पूर्व घाट पर सफाई व्यवस्था करवाई जाकर रंगाई पुताई घाट पर चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल हेतु टेंकर, चलित शौचालय इत्यादी आवश्यक व्यवस्था सोमतीर्थ के साथ ही अन्य घाटों पर भी की गई।