उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सपत्नीक शनिवार को सावन पूर्णिमा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तम जल वृष्टि के निमित्त पर्जन्य अनुष्ठान में शामिल होकर पूजन-अर्चन किया। मुख्यमंत्री ने सपत्नीक भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर विधिवत अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। उल्लेखनीय है कि कम वर्षा वाले क्षेत्रों में उत्तम जल वृष्टि की कामना के लिए 66 पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ महारुद्र अनुष्ठान किया गया। महारुद्र अनुष्ठान पंडित घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रौशन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को शॅाल श्रीफल प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, श्री संजय अग्रवाल , श्री ओम जैन, आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकाल मंदिर में दर्शन के पूर्व भेरूगढ़ स्थित श्री केशरिया नाथ मणिभद्र तीर्थ धाम पहुंचकर भगवान श्री पार्श्वनाथ, भगवान महावीर स्वामी और भगवान मणिभद्र के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर चातुर्मास कर रहे जैन संत परम पूज्यनीय श्री अशोक सागरसूरीश्वर जी महाराज की चरण वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।