*प्रेस नोट*
उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं चोरी गए माल की शीघ्र बरामदगी हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि तकनीकी विवेचना, आसूचना संकलन एवं सक्रिय अपराधियों की सतत निगरानी करते हुए सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इन्हीं निर्देशों के पालन में, थाना जीवाजीगंज पुलिस टीम ने सजगता एवं सतर्कता से कार्य करते हुए तकनीकी साक्ष्यों एवं पुख्ता आसूचना के आधार पर एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया, जो दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त था।
*🔹गिरफ्तार वाहन चोर आरोपी –*
1. अंकित पिता कृष्णा प्रजापति, उम्र 19 वर्ष, निवासी अंजु श्री कॉलोनी, मक्सी रोड, उज्जैन।
2. शाहरूख शाह पिता इब्राहिम शाह, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम बडनपुर, थाना बैरछा, जिला शाजापुर, हाल मुकाम – जितेंद्र धोबी का ईट का भट्टा, रणजीत हनुमान, ग्राम गोन्सा, उज्जैन।
3. सलीम शाह पिता अब्बास शाह, उम्र 23 वर्ष, निवासी नारायण सेठ पेट्रोल पंप के आगे, शंकरपुर, उज्जैन।
4. गणेश जाटव पिता विक्रम जाटव, उम्र 22 वर्ष, निवासी माताजी मंदिर के पास, ग्राम गोन्सा, उज्जैन।
*🔹गिरफ्तार वाहन क्रेता आरोपी –*
1. जय बैरागी पिता निर्भय दास बैरागी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम गोन्सा, थाना भैरुगढ़, जिला उज्जैन।
2. रोहित परमार पिता कमल परमार, उम्र 22 वर्ष, निवासी सोनिया गांधी नगर, रसलपुर बायपास, जिला देवास।
*🔹बरामदगी*-
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं उनकी निशानदेही पर, विगत दिनों में शहर के विभिन्न थानों से चोरी हुए कुल 11 दोपहिया वाहन, *अनुमानित कीमत लगभग ₹7,07,000/- बरामद किए गए।*
*🔹पूर्व की उल्लेखनीय कार्रवाई*-
थाना जीवाजीगंज पुलिस द्वारा पूर्व में भी संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए—
फर्जी लोन करवाकर वाहनों को विक्रय कर पुनः वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर लग्जरी सेगमेंट के 15 दोपहिया वाहन जब्त किए थे ।
*🔹सराहनीय भूमिका*-
निरी.विवेक कानोड़िया थाना प्रभारी जीवाजीगंज, उनि डी.एस.रावत सउनि लोकेन्द्र सिंह बैस, सउनि यशवंत कछवाया, प्रआर समीर खान, नीरज पटेल, आर.गजधर वर्मा, कुलदीप भण्डारी, रवि पटेल, शंकर सिंह, बृजभूषण शर्मा, भूपेश ठाकुर, महेन्द्र वैष्णव
*🔹श्रीमान पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।*