मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ न‍िज निवास पर रक्षाबंधन पर्व हर्षोंल्लास के साथ मनाया

उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन स्थित निज निवास पर शनिवार को रक्षाबंधन पर्व हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया । मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उनकी बहनों से राखी बंधवाई और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके भाई श्री नंदलाल यादव, श्री नारायण यादव , बहनें श्रीमती शांत‍ि यादव , श्रीमती कलावती यादव, धर्मपत्नी श्रीमती सीमा यादव ,सुपुत्र एवं सुपुत्री तथा परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर परिवार की सभी बहनेां और बेटियों को भेंट भी दी ।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की बहन श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि बहनों को रक्षाबंधन पर्व की प्रतीक्षा पूरे वर्ष रहती है। सभी त्यौहारों पर परिवार के सभी सदस्य एकत्रित होते हैं और हर्षोंल्लास के साथ त्यौहार मनाते है। मुख्यमंत्री प्रदेश की सभी बहनों से रक्षाबंधन पर्व पर राखी बंधवाते हैं। इस बार भी मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व पर पूरे प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश की बहनों से राखी बंधवाई और उनका आशिर्वाद प्राप्त किया।