उज्जैन, थाना महिदपुर रोड, जिला उज्जैन पर दिनांक 16.07.2025 को फरियादी द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना महिदपुर रोड में तत्काल *अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 137(2) BNS* के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*🔹विवेचना एवं पुलिस कार्रवाई :*-
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण की बारीकी से विवेचना की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह पता चला कि नाबालिग बालिका को एक युवक *गोपाल चौहान पिता सुखराम चौहान, निवासी ग्राम आजमाबाद, थाना राघवी, जिला उज्जैन* द्वारा भगाकर गांधीग्राम, गुजरात ले जाया गया है।
▪️तत्पश्चात दिनांक 07.08.2025 को थाना महिदपुर रोड से एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं बालिका की बरामदगी हेतु गुजरात रवाना किया गया।
*✅ सफलता :*-
पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए गांधीग्राम, गुजरात से अपहृता बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया तथा *आरोपी गोपाल चौहान* को गिरफ़्तार कर महिदपुर रोड थाना क्षेत्र लाया गया।
▪️आरोपी को वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया, तथा बालिका को बालिका गृह के माध्यम से परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*🔹सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह भाभोर,si प्रेम मालवीय, आरक्षक प्रदीप जायसवाल आरक्षक अर्जुन सोलंकी