ऋषिनगर क्षेत्र में खड़ी कारों के कांच तोड़ने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन,जिला उज्जैन में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) व नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों एवं कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान के तहत थाना माधवनगर पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता बरतते हुए तीन प्रकरणों में सटीक एवं त्वरित कार्यवाही कर तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 15 लीटर अवैध कच्ची, हाथ भट्टी की बनी जहरीली, दुर्गंधयुक्त देशी शराब विधिवत जप्त की गई है।
*साथ ही, जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि उक्त तीनों आरोपी ऋषिनगर क्षेत्र की गलियों में खड़ी कारों को जानबूझकर निशाना बनाकर उनके कांच तोड़ने, पत्थरों से नुकसान पहुँचाने एवं उन्हें क्षतिग्रस्त करने जैसे कृत्यों में भी संलिप्त रहे हैं ।*

*🔹विस्तृत घटनाक्रम इस प्रकार है:*-
*🔹 प्रकरण क्रमांक 01*

दिनांक 08.08.2025 को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक क्र. 177 भूपेन्द्र सिंह थाना माधव नगर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति विक्रम नगर ब्रिज के नीचे शराब बेचने की नीयत से खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सउनि ओमप्रकाश मालवीय व स्टाफ के साथ पहुंचकर घेराबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए हुलिये का व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर मौके पर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम *अभिषेक पिता राजेश परमार, उम्र 18 साल, निवासी पंवासा मक्सी रोड उज्जैन* बताया।

उक्त आरोपी के कब्जे से हरे रंग की थैली में रखी सफेद प्लास्टिक की केन में करीबन 5 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी की शराब बरामद की गई। आरोपी शराब विक्रय हेतु बिना किसी वैध लाइसेंस के उक्त स्थल पर मौजूद पाया गया। मौके पर शराब को विधिवत जप्त कर धारा 49-A, 34 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

*🔹 प्रकरण क्रमांक 02*

दिनांक 08.08.2025 को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक चैतन्य जौहरी थाना माधव नगर को मुंगी तिराहे पर भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कोठी रोड विक्रम नगर के पास शराब बेचने की नीयत से खड़ा है। सूचना पर तत्काल चीता पार्टी एवं पंचान को बुलाकर घेराबंदी की गई।

मौके से *सोहन उर्फ इस्माईल पिता हेमराज मालवीय, उम्र 19 साल, निवासी शीतला माता की गली, पंवासा उज्जैन* को पकड़ा गया। उसके पास लाल थैली में रखी हरे रंग की केन से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी से वैध लाइसेंस पूछने पर वह प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के विरुद्ध भी *धारा 49-A, 34 आबकारी अधिनियम* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की गई।

*🔹 प्रकरण क्रमांक 03*

उसी दिन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रवि शर्मा को सर्कल भ्रमण के दौरान सेठी नगर चौराहा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक PGBT कॉलेज रोड उज्जैन पर अवैध शराब बेचने की नीयत से खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराही बल के सहयोग से घेराबंदी की गई।

मौके से एक युवक को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम *अभिषेक पिता अशोक नायक उर्फ विक्टर मसीह, उम्र 18 साल, निवासी संतराम, सिंधी कॉलोनी उज्जैन* बताया। उसके कब्जे से पीली थैली में रखी एक सफेद प्लास्टिक की केन में लगभग 5 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी की शराब बरामद हुई। आरोपी शराब लेकर बेचने के इरादे से खड़ा था एवं कोई वैध परमिट नहीं होना बताया। आरोपी को धारा 49-A, 34 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

*🔹जप्त संपत्ति का विवरण*-
01. कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब

*🔹आरोपियों का विवरण*-

01. अभिषेक पिता राजेश परमार
02. सोहन उर्फ इस्माईल पिता हेमराज मालवीय
03. अभिषेक पिता अशोक नायक

*▪️उपरोक्त तीनों आरोपीयो से पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि तीनों आरोपी पूर्व में थाना माधव नगर के ऋषिनगर क्षेत्र में संलग्न रहे हैं, *जहाँ इन्होंने कारों को निशाना बनाकर कांच तोड़ना, पत्थर फेंकना, वाहन को क्षतिग्रस्त करना जैसे कृत्य किए थे।* इस संबंध में स्थानीय रहवासियों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इस कृत्य के संबंध में विस्तृत विवेचना प्रचलन में है एवं अन्य घटनाओं में इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

*🔹सराहनीय भूमिका*-
नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर दीपिका शिंदे, थाना प्रभारी राकेश भारती, सउनि निरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय (थाना माधव नगर), प्रधान आरक्षक आशुतोष नागर, प्रधान आरक्षक चेतन जौहरी, प्रधान आरक्षक रवि शर्मा, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक श्याम, आरक्षक देवराज, आरक्षक अविनाश एवं आरक्षक अंकित द्वारा संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही की गई।