इंस्टीट्यूशनल डेथ की स्थित‍ि में नि:शुल्क शासकीय शव वाहन सुविधा हेतु संपर्क सूचना

उज्जैन, प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में इंस्टीट्यूशनल डेथ (यानी इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मृत्यु) की स्थिति में, संस्थान द्वारा परिजनों को नि:शुल्क शव वाहन सुविधा प्रदान की जा रही है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी शासकीय अस्पताल में रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ित की मृत्यु होने पर, मृतक के शव को सम्मानपूर्वक नि:शुल्क उनके निवास स्थान तक पहुंचाया जाए।

इस सुविधा के लिए कृपया मोबाइल नंबर: 62699 07250 और 62699 06944 पर संपर्क करें । यह संपर्क नंबर केवल अधिकृत अधिकारियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। कृपया इस सुविधा का उपयोग निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही करें।
सभी अधिकारीगण से अनुरोध है कि इन नंबरों को अपने रिकॉर्ड में सुरक्षित रखें एवं आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग करें।