श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने किया वार्ड क्रमांक 01में जनसम्पर्क

उज्जैन, उज्जैन उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी का जनसम्पर्क वार्ड क्रमांक 1 में सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी संचित शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम श्री अन्नपूर्णा माता मंदिर में पूजन अर्चन कर जनसम्पर्क प्रारम्भ किया गया। जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं ने श्रीमती त्रिवेदी का भावभीना स्वागत किया।श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने भी मतदाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भैरवगढ़ क्षेत्र में हर समय तीर्थ यात्रियों का आवागमन होने के कारण यहां धार्मिक पर्यटन विकास की अपार सम्भावनाएं है। जहां तीर्थ स्थलों के समुचित विकास के साथ साथ स्थानीय रोजगार में भी वृद्धि होगी। श्रीमती त्रिवेदी ने भैरवगढ़ प्रिंट से जुड़े कारीगरों से भी चर्चा कर उनकी समस्याओं को जान कमलनाथ सरकार बनने पर भैरवगढ़ प्रिंट को बड़े स्तर पर शासकीय स्तर पर आगे बढ़ाने का आश्वासन भी दिया। जनसम्पर्क प्रमुख रूप से सिद्धवट, भैरवगढ़,कालभैरव क्षेत्र में सम्पन्न हुआ, जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से रवि भदौरिया,योगेश शर्मा,आजाद यादव, हाजी इक़बाल भाई,अशोक भाटी, निकिता परमानन्द मालवीय,राहुल लोट,जितेंद्र चतुर्वेदी, चिंटू मालवीय, ओमप्रकाश लोट, छोटेलाल मंडलोई,अभिषेक लाला शर्मा,अतुल सक्सेना, अर्पित दुबे,इसरार मामू,लोकेश मालवीय,सूरज देवड़ा,सुबोध गुरु,ललित मालवीय,भरत मालवीय, सैय्यद बबलु,शिव मालवीय,मलखान मालवीय,, रशीद भाई,गगन ललावत,पन्ना परमार,निलेश योगी,प्रकाश चौबे,उमेश भट्ट,शैलेन्द्र व्यास, अखिलेश चौबे,धर्मेश हाड़ा, सुनील कसेरा,प्रमेश पंचोली, सुधीर सांखला,कुणाल शर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।