डॉ. मोहन यादव ने वार्ड 52 में किया जनसमपर्क

उज्जैन,सोमवार को उज्जैन दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन यादव ने वार्ड 52 के दमदमा, आदर्श विक्रम नगर, रवींद्रनगर, निर्वाणनगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। मीडिया संयोजक कपिल यार्दे ने बताया इस दौरान नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी विकास में विश्वास करती है, कांग्रेस की तरह विनाश में नहीं। हमारी सरकार ने पिछले दस सालों में उज्जैन में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं महाकाल लोक, उद्योग-कारखाने, मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन, बायपास सडकों का जाल ये सब इसके उदाहरण हैं। कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं करती है, भाजपा करके भी दिखाती है। कांग्रेस नेताओं के बौखलाने का यही कारण है कि उनके पास अपनी उपलब्ध्यिों के नाम पर लोगों को बताने के लिए कुछ नहीं है।
जनसंपर्क के दौरान मुकेश यादव, पंकज मिश्रा, परेश कुलकर्णी, मुकेश पोरवाल, गौरव धाकड, गिरीश शर्मा, अजहरूदृदीन आदि सहित कार्यकर्ता साथ थे।