उज्जैन, विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय के समर्थन में मंगलवार शाम 4 बजे पुराने बस स्टैंड उन्हेल पर आमसभा हुई। रतलाम जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने सभा को संबोधित कर कहा भाजपा के जंगल राज में किसान दुःखी है, सोयाबीन के भाव नहीं मिल रहे हैं, किसानों के लिए बिजली नहीं है, खाद नहीं है घोटालों पर घोटाले हों रहे है यहीं भाजपा राज है!
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय ने कहा प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, काला बाजारी चरम है किसानों को खाद नहीं मिल रहा है! प्रदेश में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार हो चुकी है अब समय परिवर्तन का है, कांग्रेस का हाथ सब का विकास!
सभा को शांतिलाल जैन, केशरसिंह पटेल, शंकर पटेल, द्वारकाधीश सोनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुकेश गुर्जर, शांतिलाल जैन, सुषमा विश्वकर्मा, भंवरसिंह चौहान, सुधाकर विपट, सचिन पाटनी, उमेश जैन, नीतेश जैन, लालू शर्मा, गोपाल टंडन, राजेशनाथ चौहान मौजूद थे।
आमसभा के बाद रामलाल मालवीय ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर में जनसंपर्क किया।