घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के पानबिहार में सतीश मालवीय के समर्थन में मुख्यमंत्री ने की आमसभा

उज्जैन, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार को घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के पानबिहार में पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा भाइयों, बहनों में सरकार नहीं चलाता, परिवार चलता हूं। मैं तो भैया और मामा हूं। आपकी हर आवश्यक मांग को पूरा किया था पूरा किया है और पूरा करूंगा, भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय की मांग पर घट्टिया को नगर पंचायत बना दिया जाएगा। पानबिहार, बिछड़ौद, नरवर के आसपास के क्षेत्र को विकसित बनाने का कार्य किया जाएगा, वहीं नर्मदा का पानी हर गांव में ले जाने का काम करूंगा।
सीएम ने कहा भाजपा ने एक महत्वपूर्ण योजना और बनाई है, जिसमे हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा।
आमसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता भी बड़ी तादात में उपस्थित रही!