उज्जैन दक्षिण, भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव के समर्थन में निकली भाजपा की विजय संकल्प रैली

उज्जैन। विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को दक्षिण क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव के समर्थन में निकली विजय संकल्प रैली में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। मीडिया संयोजक कपिल यार्दे ने बताया टॉवर चौक पर दोपहर 12 बजे सभा के बाद शुरू हुई रैली इंदिरा गांधी चौराहा, होटल समय, मनी ट्ेड सेंटर, बंगाली चौराहा, मुंगी चौराहा, शहीद पार्क, सुंदर डेरी, ए.के. बिल्डंग चौराहा, ढक्कन वाला कुआं, गुरूद्वारा, गुरूनानक मार्केट होती हुई संभागीय कार्यालय लोकशक्ति भवन पर समाप्त हुई। पूरे रैली मार्ग पर विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह मंच बनाकर डॉ. यादव का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।
इससे पहले टॉवर चौक पर हुई सभा में प्रत्याशी डॉ यादव सहित महापौर मुकेश टटवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष विवके जोशी, वरिष्ठ नेता प्रदीप पांडे, किशोर खंडेलवाल, सनवर पटेल आदि ने संबोधित किया। श्री पांडे ने कहा भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह अनुशासित पार्टी है और यहां एकःएक कार्यकर्ता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। यह चुनाव अकेले डॉ. यादव नहीं, बल्कि सभी कार्यकर्ता मिलकर लड रहे हैं। हमारा संकल्प है प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करवाकर भाजपा की जीत सुनिश्चित करना।
डॉ सनवर पटेल ने डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में हुए उज्जैन के विकास कार्य गिनाते हुए कहा विकास की इस यात्रा को आगे भी जारी रखना है और यह काम सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। समापन पर डॉ यादव ने कहा आज कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखकर मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि उज्जैन दक्षिण सहित पूरे मध्यप्रदेश में भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है।
रैली में निगम सभापति कलावती यादव, दक्षिण क्षेत्र चुनाव प्रभारी वासु केसवानी, चुनाव संयोजक डॉ. प्रभुलाल जाटवा, नगर महामंत्री संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, रैली प्रभारी जयसिंह दरबार, अमित श्रीवास्तव, महेश खंडेलवाल, विभिन्न मंडल पदाधिकारी, पार्षद, भाजपा महिला मोर्चा की मंजू जैन, स्नेहल मूंगी सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल थे।