गुम हुए दो बच्चो को थाना पंवासा पुलिस ने किया परिजन को सुपुर्द

उज्जैन, थाना पंवासा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की केसर बाग कॉलोनी के एक मंदिर में 02 बच्चे रात में समय में अकेले सो रहे है।
उक्त सूचना पर से थाना पंवासा पुलिस द्वारा बच्चो को थाने पर लाया गया बच्चे काफी डरे व सहमें थे जिस वजह से उनका निवास स्थान ज्ञात कर पाना काफी मुश्किल था। रात के समय में बच्चो को रखा गया सुबह फिर पूछताछ की गई जिसमे ज्ञात हुआ कि बच्चो के परिवार वाले शाजापुर जिले के गुलाना क्षेत्र के है। जिसके बाद पंवासा पुलिस द्वारा चौकी गुलाना क्षेत्र में संपर्क कर बच्चो के परिजनों के घर का पता लगाया व उन्हें सूचित कर बच्चो को सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया गया, बाद बच्चो के पिता ने बताया कि पति पत्नी के आपसी विवाद होने से बच्चे डर के कारण घर से निकल गए थे।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री करण खोवाल, उनि सावित्री कटारा, महिला आरक्षक रीना चौहान की मुख्य भूमिका रही।