उज्जैन उत्तर विधानसभा, भाजपा प्रत्याशी कालूहेड़ा के समर्थन में निकली महा जनसंपर्क रैली

उज्जैन, भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंकते हुए जनसंपर्क के दौरान जनता जनार्दन से दोनों हाथ जोड़कर विजय श्री का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएँग जैसे शानदार उद्घोष के बीच विशाल महा जनसंपर्क रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकली।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार रैली के दौरान विधायक पारस जैन ने संबोधित करते हुए आमजन से आव्हान किया कि जिस प्रकार आप सभी का आशीर्वाद मुझे मिलता आया है उसी प्रकार आने वाली 17 नवंबर को मेरे छोटे भाई अनिल जैन कालूहेड़ा को भी आशीर्वाद प्रदान करना है!
भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मेरे आशीर्वाद दाता श्री पारस जैन ने क्षेत्र की जनता की सेवा की उसी प्रकार में भी आपकी सेवा कर आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा । हम सब मिलकर शहर के विकास में सहभागी बनेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को सनातन धर्म पर शर्म आती है। वे सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, वे हिंदुओं का अपमान करना चाहते हैं। वे बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को कुचलना चाहते हैं। मुगल आए और चले गए मुगलों ने भी सनातन धर्म को नष्ट करने का सपना देखा था। अंग्रेज आए और चले गए। कांग्रेसी आए और वे जाएंगे। लेकिन सनातन धर्म वहां था । वह वहां है और वह रहेगा। महा जनसंपर्क रैली दानी गेट से प्रारंभ होकर सत्यनारायण मंदिर, कार्तिक चौक, पानदरीबा, गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, कंठाल, नई सड़क, दौलतगंज होते हुए मालीपुरा पर सम्पन्न हुई । जनसंपर्क रैली मैं नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश तटवाल, संभाग चुनाव प्रभारी जीतू वाघानी, जगदीश अग्रवाल, सोनू गेहलोत, ओम जैन, अशोक प्रजापत, महामंत्री विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, प. सुरेंद्र चतुर्वेदी, रामेश्वर दुबे, शिवेंद्र तिवारी, जगदीश पांचाल, धनंजय शर्मा, सत्यनारायण चौहान, गब्बर भाटी, पंकज चौधरी प्रकाश शर्मा गिरीश शास्त्री, सुरेश गिरी, रजत मेहता मांगीलाल कड़ेल, अजय तिवारी, जितेंद्र कुमावत, नितिन गौड़, मनीष चौहान, हेमंत वर्मा, विनीता शर्मा, बबिता घनश्याम गौड़ सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।