उज्जैन, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उज्जैन उत्तर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने वाहन रैली के माध्यम से जनसम्पर्क किया। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी संचित शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम श्री हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन कर वाहन रैली प्रारम्भ की गई।
वाहन रैली को शोभा ओझा, रवि भदौरिया ,मनोहर बैरागी,महेश सोनी आदि वरिष्ठों की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया।
सम्पूर्ण मार्ग पर जगह जगह मतदाताओं, व्यापारी संगठनों ने श्रीमती त्रिवेदी का अभिनंदन किया। श्रीमती माया त्रिवेदी ने सभी मतदाताओं से आशीर्वाद एवम समर्थन की अपील की। रैली प्रमुख रूप से निकास चौराहा,इंदिरा नगर, चामुंडा माता,मालीपुरा,कंठाल होते हुए महाकाल मंदिर पर समाप्त हुई। रैली में मुख्य रूप से आजाद यादव, योगेश शर्मा, अशोक भाटी, रवि राय, यशवंत व्यास, विजय व्यास,श्रवण शर्मा,अभिषेक लाला,वीरेंद्र गोसर,मुजीब भाई,छोटेलाल मंडलोई,अर्पित दुबे,मोहित जायसवाल, सपना सांखला, सुनील कछवाय, करण ठाकुर, ललित मीणा,इमरान खान,शैलेन्द्र व्यास ,उमेश भट्ट, गजेंद्र मारोठिया,वसीम भाई,सुधीर सांखला, रोहित भट्ट, राजेश बाथली , रहीम लाला, मजीद लाला,देवेंद्र पाटनी, राजा ठाकुर, रचित व्यास, हर्ष पुरोहित विनय शर्मा आदि पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।