कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सपरिवार लाइन में लगकर पिंक मतदान केन्द्र पर किया मतदान, पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत सीईओ ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत शुक्रवार 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर प्रातः कोठी के समीप मिट्टी परीक्षण शाला के पिंक मतदान केन्द्र क्रमांक-204 में सपरिवार लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, उनके पिता श्री सत्येंद्रदेव सिंह और उनके सुपुत्र श्री स्वास्तिक सिंह ने मतदान किया। साथ ही लाइन में लगकर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।