उज्जैन, विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्धारित विभिन्न मतदान केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था हेतु पीएचई विभाग द्वारा मेसर्स श्रेष्ठ चिल्ड वाटर को आदेशित किया गया है, उक्त फर्म द्वारा कुछ मतदान केंद्रों पर प्रदाय की गई वॉटर कैन में गुणवत्ताहीन पानी पाए जाने की शिकायत मिलने पर पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एन. के. भास्कर द्वारा बजरंग नगर स्थित आरो प्लांट का निरीक्षण किया गया, जिसमें पानी गुणवत्ता हीन पाए जाने पर आर ओ प्लांट सील करने की कार्यवाही की गई।