उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन 2023 में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने तीन कर्मचारीयों – नसीरउद्दीन प्राथमिक शिक्षक कन्या उ मा वि महिदपुर, राजेंद्र गवली परीक्षण सहायक कृषि विज्ञान केंद्र और कमलेश व्यास माध्यमिक शिक्षक उ मा वि खरसोदखुर्द को निलंबित किया है ।
इसके अलावा सात कर्मचारीयों- नलिनी पाटूलिया प्राध्यापक पीठासीन, कृष्ण चोबे शिक्षक मतदान अधिकारी, सुपितल्यार कालीरावन शिक्षक पीठासीन , संजीव गुप्ता शिक्षक पीठासीन, अमित शिंदे शिक्षक मतदान अधिकारी, रघुनाथ सूर्यवंशी उप यंत्री पीठासीन, पीरूलाल परमार शिक्षक मतदान अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं । कलेक्टर ने कहा की अधिकांश कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य का बखूबी पालन करते हुए चुनाव कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण किया है । जिले का मतदान प्रतिशत 78.66% रहा है ।