कृषि मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे, नीलामी में सोयाबीन 8551 व गेहूं 3651 रुपए क्विंटल बिका

उज्जैन। कृषि उपज मंडी में इस बार बगैर किसी राज नेता ,अधिकारी के आतिथ्य में व्यापारी संघ ने शनिवार को नवा चार के साथ दीपावली मिलन समारोह किया। गो शाला में जाकर 56 तरह के पशु आहार का भोग लगा कर नई परंपरा की शुरुआत की। संघ साल का गेहूं का भूसा भी गो साला को देंगे।मूहर्त में सोयाबीन 8551 व गेहूं 3651रुपए क्विंटल बिका।
मंडी में स्थित गणेश मंदिर में गणेश जी को छप्पन भोग के साथ महा आरती की गई।व्यापारी मिलन समारोह बिना किसी राज नेता,अधिकारी के संपन्न हुआ।जिसमे भंडारा किया गया। करीब 2000 किसान,हम्माल,व्यापारियों ने प्रसादी ग्रहण की।कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने
कहा कि हम व्यापार के साथ समाज सेवा में भी अग्रणीय है।संघ शितला माता गो शाला में एक वर्ष का गाय के लिए भूसा देगा।इस हेतु व्यापारियों से भी सहयोग लिया जाएगा।आप ने बताया की बीते दो साल में संघ मानव सेवा में लगा हुआ है।शहर के हर घर में बिल पत्र के पौधे पहुंचने का श्रेय भी मंडी व्यापारी संघ को जाता है। स्वागत भाषण सचिव अनिल गर्ग ने दिया।कार्यक्रम को प्रकाश तल्लेरा,दिलीप गुप्ता,मुकेश हरभजनका,गोविंद शर्मा,जितेंद्र अग्रवाल ने भी संबोधित किया। संचालन राजेंद्र राठौर आभार किर्तेश अग्रवाल ने माना।कार्यक्रम में मौजूद मंडी अधिकारी महेंद्र जैन,दीपक श्रीवास्तव ने मूहर्त नीलामी के लिए किसानों की लाटरी संपन्न करवाई।जिसमे सोयाबीन नीलामी के लिए राजेश ग्राम जवासिया का नाम खुला जिनकी सोयाबीन 8551 रुपए क्विंटल खंडेलवाल सेल्स ने खरीदी।गेहूं के लिए पावसा निवासी संतोष का नाम खुला जिनका गेहूं लाखन इंटरप्राइजेज में 3651रुपए क्विंटल खरीदा मक्का बिक्री के लिए लाटरी में उर्द्दुपुरा के मोहन लाल का नाम रहा नीलामी में मक्का 5101रुपए क्विंटल बिकी जिसे युव राज ट्रेडर्स ने खरीदा।डालर चना आजमपुरा के बहादुर सिंह का 16113रुपए क्विटल बीका जुवार 4551रुपए क्विंटल भेरूगढ़ के बद्रीलाल की बिकी जिसे एस आर इंटरनेशनल ने खरीदा।